8 साल की मासूम से निर्भया जैसी हैवानियत,जान बचाने के लिए काटनी पड़ीं आंतें

0 32

न्यूज डेस्क — मध्य प्रदेश के मंदसौर में बीते दिनों बच्ची के साथ हुई निर्भया जैसे दरिंदगी के बाद एक बार फिर लोग दांतों तले उंगालियां दबाने को मजबूर हो गए.

मासूम को गंभीर हालत में बच्ची का इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है,जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई। डॉक्टरों का कहना है कि अधिक खून बह जाने के कारण कुछ कहा नहीं जा सकता। वहीं, सीएम शिवराज ने इस घटना को दुखद बताते हुए मासूम बच्ची को बेहतर इलाज दिलाने की बात कही है।

Related News
1 of 791

बता दें कि आरोपी ने मासूम के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी थी। मासूम के जिस्म पर कई जगह दांत के काटने के निशान हैं और नाक पर भी गहरी चोट आई हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक जब बच्ची को लाया गया था, तब उसके प्राइवेट पार्ट में गहरी चोट थी। नाक से खून आने और चोट गहरी होने के चलते नेसोगेस्ट्रिक ट्यूब का भी इस्तेमाल किया गया था।

वहीं हालत में सुधार न होने और प्राइवेट पार्ट से लगातार खून का आना जब बंद नहीं हुआ तो डॉक्टरों की स्पेशल टीम ने ऑपरेशन कर बच्ची की आंत को काटा। आंतों को काटकर बाहर एक रास्ता बनाकर प्राइवेट पार्ट्स को ऑपरेट किया गया। जिसके बाद भी अब तक बच्ची की हालत गंभीर ही बनी हुई है।

गौरतलब है कि मंदसौर में बीते दिनों स्कूल की छुट्टी के बाद आरोपी ने बच्ची को मिठाई खिलाने का लालच दिया। जिसके बाद बच्ची उसके पीछे चली गई। जहां आरोपी ने एक खाली पड़े प्लॉट में बच्ची के साथ दरिंदगी की। जब उससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने उसे गंभीर रूप से घायल करके झाड़ियों में ही फेंक दिया। बच्ची के घर न पहुंचने पर परिजनों ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में कराई थी। जहां पुलिस ने खोजबीन के दौरान बच्ची को घायल अवस्था में झाड़ियों में पाया था।

वहीं जब इसकी सूचना लोगों को लगी तो सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। और आरोपी को फांसी दिलाने की मांग करने लगे। वहीं अधिवक्ताओं ने घटना को लेकर सभी वकीलों से अपील की। कि आरोपी का कोई भी केस न लड़े। साथ ही मामले की सुनवाई नार्मल कोर्ट में न होकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए। लोगों के गुस्से को देखते हुए शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...