जम्मू-कश्मीर में 8 आतंकवादी मुठभेड़ों ढेर, 12 सुरक्षाकर्मी घायल

0 11

न्यूज डेस्क — जम्मू -कश्मीर में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में गुरुवार को आठ आतंकवादी मारे गए। इनमें से एक मुठभेड़ में पुलिस, अर्धसैनिक बल व सेना के 12 कर्मी घायल हो गए। मारे गए 8 आतंकवादियों में से तीन पाकिस्तानी थे।

इसमें से तीन को पाकिस्तान से लगे कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मार गिराया गया। जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकवादियों को सोपोर कस्बे में व जेईएम से ही संबद्ध तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को रियासी जिले में 33 घंटे चली लड़ाई में मार गिराया गया।

Related News
1 of 1,068

जवानों ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब दत गली इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखीं जिसके बाद यहां मुठभेड़ शुरू हो गई। रक्षा मंत्रालय के सूत्र ने कहा, “तीन आतंकवादी मारे गए। उनके शव सीमा बाड़ के निकट हैं व उन्हें अब तक बरामद नहीं किया गया है।” जेईएम के दो आतंकवादी सोपोर के अरमपोर इलाके में मारे गए।

पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने आतंकवादियों के मौजूद होने की जानकारी मिलने के बाद सुबह इलाके को घेर लिया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “घेराबंदी सख्त होने पर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।” जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल अरविंद भाटिया ने कहा कि रियासी जिले में एक संयुक्त अभियान में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया। इनका संबंध भी जेईएम से था। उन्होंने कहा कि इन्होंने हाल में पाकिस्तान से जम्मू एवं कश्मीर के संबा सेक्टर में घुसपैठ की थी।

माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के पास ककरियाल गांव में पाकिस्तानी आतंकवादियों को 33 घंटे की मुठभेड़ में मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि एक उप पुलिस निरीक्षक सहित 12 सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों में एक मेजर व सेना के दो पैरा कमांडो, पांच सीआरपीएफ जवान व तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...