बलिया से बिहार भेजी जा रहीं 80 लाख की अवैध शराब पकड़ी गई

0 17

बलिया — उत्तर प्रदेश  के बलिया जिले में दो अलग अलग स्थानों पर पुलिस ने बिहार ले जायी जा रही 80 लाख रुपये कीमत की शराब बरामद की है.

Related News
1 of 791

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने आज बताया कि बलिया जिले के रास्ते बिहार में की जा रही अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा ने सोमवार को रौवरा चवर ग्राम के धर्मदेव इण्टर कालेज रौवरा चवर बलिया के स्कूल के अन्दर छापा मार कर 1100 पेटी में 47,964 बोतल अवैध शराब बरामद की. जिसकी कीमत 58 लाख रुपये आंकी गयी है.इस दौरान पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार भी किया.

पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब तस्करी में संलिप्त सर्वेन्द्र सिंह निवासी थाना मूसा नगर जिला कानपुर देहात व सुरेश यादव निवासी रौवरा चवर बलिया को गिरफ्तार किया है. सात तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गये.

उधर एक दूसरे मामले में पुलिस को सूचना मिली कि रेवती थाना क्षेत्र के विशुनपुरा स्थित अवधेश सिंह के फार्म हाउस के अन्दर अवैध शराब रखी हुई हैं सूचना के आधार पर ली गयी तलाशी में मौके से छह बोरी में रखी कुल 1,800 बोतल तथा 316 पेटी में 15,168 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इसकी कीमत करीब 22 लाख रुपये आंकी गयी है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...