यूपी के 72 तहसीलदारों के लिए बड़ी खुशखबरी
लखनऊ–उत्तर प्रदेश सरकार ने तहसीलदारों को प्रमोशन की सौगात दी है। राज्य सरकार ने 72 तहसीलदारों को पदोन्नति देकर सब-डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट यानी डिप्टी कलेक्टर बना दिया है।
अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंह ने बुधवार को प्रमोशन संबंधी यह आदेश जारी किया है। अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंह ने नियुक्ति से आदेश जारी किया। योगी सरकार को 72 नये एसडीएम प्रोन्नत होकर मिले। प्रदेश सरकार में तहसीलदारों की डीपीसी का आदेश जारी। 72 तहसीलदार आज से यूपी के नये डिप्टी कलेक्टर,एसडीएम होंगे। प्रदेश में पीसीएस अफ़सरों की की सख्या में 72 अफ़सरो का इज़ाफ़ा हुआ। 1996 बैच के बचे तहसीलदार पीसीएस अफ़सर बने।
1997 बैच के भी तहसीलदारों की आज खुली लॉटरी। 23 साल बाद यूपी में 72 तहसीलदार पीसीएस अफ़सर बनें। प्रोन्नत हुए पीसीएस अफ़सर अपनी वर्तमान पोस्टिंग की जगह डिप्टी क्लेक्टर होंगे। पीसीएस एसोसिएशन ने नये बने प्रोन्नत 72 अफ़सरों का किया स्वागत। पीसीएस आफिसर्स एसोसिएशन ने सभी प्रोन्नत डिप्टी कलेक्टर को पीसीएस संवर्ग में आने की बधाई दी।