71वां गणतंत्र दिवसः राजपथ पर दिखी भारत की ताकत

0 12

न्यूज डेस्क — 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को राजपथ पर ऐसा समां बंधा मानों इस ऐतिहासिक सड़क पर पूरा हिन्दुस्तान उतर आया हो। राजपथ पर मौजूद हजारों लोग भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, न्यू इंडिया की तरक्की और स्वावलंबी भारत की तस्वीर देखने को मिली।परेड में भारतीय वायुसेना में हाल ही में शामिल हुए चिनूक और अपाचे युद्धक हेलीकॉप्टर को सैन्य परेड में शामिल किया गया था।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद राजपथ पर 71 वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।इससे पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पर PM मोदी ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

thumbnail_pti1_26_2020_000105a_012620030725.jpg

दरअसल 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के राजपथ पर रविवार को शानदार परेड का आयोजन किया गया।इस दौरान पूरी दुनिया ने भारत की सामरिक और सांस्कृतिक ताकत को देखा। आसमान में उड़ते विमान जहां रोमांच पैदा कर रहे थे, वहीं जमीन पर चलते टैंक और वाहनों पर लगी मिसाइलों को देखकर लोग भाव-विभोर हो रहे थे।

Image result for गणतंत्र दिवसः राजपथ पर दिखी भारत की ताकत

Related News
1 of 1,064

इसके अलावा गणतंत्र परेड में जिस तरह सेना एवं अन्य सुरक्षाबलों के जवान कदम मिलाकर चल रहे थे, वे पूरी दुनिया को संदेश दे रहे थे कि सिर्फ हमारे कदम ही नहीं मिल रहे हैं, पूरे देशवासी एक दूसरे के साथ कदम मिलाकर चल रहे हैं। एक ओर जहां मध्यप्रदेश की झांकी में आदिवासी संस्कृति के दीदार हुए।तो वहीं हिमाचल प्रदेश की झांकी में कुल्लू दशहरा उत्सव और मध्य प्रदेश की झांकी में राज्य के जनजातीय संग्रहालय को दर्शाया गया है।

राजपथ पर करीब 90 मिनट तक चले कार्यक्रम के दौरान परेड में 22 झाकियां निकाली गईं। इनमें 16 झांकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की थीं। इसके अलावा विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के कार्यो की छह झांकियां प्रदर्शित की गईं। समारोह में 16 मार्चिंग दस्ते और 21 बैंड नजर आए।

ब्राजील से आए खास मेहमान

गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर परंपरा के मुताबिक इस बार भी एक खास मेहमान भारत आए थे। इस बार के मेहमान थे ब्राजील के राष्ट्रपति जायर मेसियस बोलसोनारो। राजपथ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। यहां पर उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ये पहली बार है जब गणतंत्र दिवस के दिन पीएम ने वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेना के प्रमुख मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...