70 करोड़ की जमीन पर है, 70 कुत्तो का राज

0 44

न्यूज डेस्क– आप सब ने ‘एंटरटेनमेंट’  मूवी तो देखी ही होगी ठीक उसी तरह ही गुजरात के मेहसाणा जिले के पंचोत गांव में कुत्ते बड़ी ही शान और शौकत के साथ रह रहे हैं। यह कुत्ते भी करोड़ो के मालिक है। जी हां सच यही है।

ख़बरों के मुताबिक़, पंचोत गांव में कुत्तों के कल्याण के लिए एक संस्था ‘मध नी पती कुतरिया’ बनाई गई है। इस संस्था में करीब 70 कुत्ते रहते हैं जो इस संस्था की देखरेख में हैं। इस संस्था के पास 21 बीघा जमीन है, जिसकी कीमत मेहसाणा बाईपास के पास होने की वजह से दिनों दिन बढ़ती जा रही है, और आज जमीन का रेट 3.5 करोड़ रुपये प्रति बीघा पहुंच गया है।

Related News
1 of 1,068

इस तरह आज की तारीख में संस्था की 21 बीघा जमीन की कीमत 70 करोड़ रुपये से ज्यादा है। ये संस्था सिर्फ कुत्तों के लिए है और इसकी हर चीज पर सिर्फ उन्हीं का अधिकार है। इस तरह देखें तो संस्था में रहने वाले हर एक कुत्ते के हिस्से 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति आती है।

70 सालो से है ट्रस्ट के पास जमीन

ट्रस्ट के अध्यक्ष छगनभाई पटेल कहते हैं कि कुत्तों के लिए अलग से संपत्ति रखने की परंपरा गांव में बहुत पुरानी है। इसकी शुरुआत अमीर घरानों द्वारा हुई थी, जो वो छोटी जमीनें दान में दे दिया करते थे, जिन्हें संभालने में दिक्कत होती थी। उन्होंने आगे कहा, ‘उस वक्त जमीनों की कीमत ज्यादा नहीं हुआ करती थी। कई बार तो संपत्ति के मालिक इसलिए जमीन दान करते थे क्योंकि वो टैक्स नहीं भर पाते थे और दान उनकी जिम्मेदारी बांट देता था।’ उन्होंने बताया कि इन जमीनों का रखरखाव 70-80 साल पहले कुछ पटेल किसानों ने शुरू किया था। लगभग 70 साल पहले सभी जमीन ट्रस्ट के पास आ गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...