7 साल बाद प्लेऑफ में दिल्ली, 9 साल बाद RCB को होम ग्राउंड पर हराया
स्पोर्ट्स डेस्क — रविवार को आईपीएल में खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16 रन से हरा दिया। 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी 171 रन ही बना सकी।
इस जीत के साथ ही दिल्ली के 12 मैच में 16 पॉइंट टॉप पर पहुंच हई है वह सीएसके के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है।इसके अलावा 2011 से आरसीबी कभी दिल्ली में दिल्ली से नहीं हारा था। अब 9 साल बाद हार मिली।
इससे पहले दिल्ली के कप्तान अय्यर ने टॉस जीतकर कोटला मैदान पर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पृथ्वी शॉ (18) और शिखर धवन (50) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। शॉ के आउट होने के बाद धवन और अय्यर ने 68 रन जोड़े। अंतिम ओवरों में रदरफोर्ड (28*) और अक्षर पटेल (16*) ने फिर तेज बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 187 रन तक पहुंचा दिया। अंतिम 4 ओवर में दिल्ली ने 56 रन बनाए।
जवाब में आरसीबी को पार्थिव पटेल ने तेज शुरुआत दी और 20 गेंद पर 39 रन बनाए। कोहली ने 23 रन बनाए, लेकिन टच में नहीं दिखे। डीविलियर्स (17) भी कुछ खास नहीं कर सके। गुरकीरत (27) और स्टोइनिस (32*) ने छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़े और आरसीबी को मैच में वापस लाए, लेकिन जीत नहीं दिला सके।