7 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत

0 40

अम्बेडकरनगर — यूपी के अम्बेडकरनगर में मासूम के साथ हैवानियत भरा सनसनी खेज मामला सामने आया है.बहसी दरिंदे ने अपनी हवस मिटाने के लिए 7 वर्षीय मासूम को भी नहीं बख्शा.

मामला अंबेडकर नगर जनपद के अकबरपुर कोतवाली के मीरानपुर मोहल्ले के अहिराना बस्ती से जुड़ा है.जहां पड़ोस का ही रहने वाला युवक अमन अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक मासूम बच्ची को झूला झुलाने के बहाने बहला-फुसलाकर एक बाउंड्री वॉल कुदाकर अपने घर के बगल अरहर के खेत में ले जाकर मुंह काला किया.हवशी भेड़िये ने अपनी हवस को मिटाने के लिए मासूम के साथ जो घिनौना काम किया किया है.शायद ऊपर वाला भी इंसान को बना कर पछता रहा होगा.

Related News
1 of 817

इंसान की शक्ल में भेड़िया बना युवक अपनी हवस मिटाने के बाद मासूम को तड़पता हुआ छोड़कर फरार हो गया.किसी तरह जब मासूम अपने घर पहुंची तो बच्ची ने जो बताया परिजनों के होश उड़ गए.बच्ची को लेकर परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचे जहां मासूम की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने अयोध्या के लिए रिफर कर दिया.जहां मासूम का इलाज चल रहा है .वहीं घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अम्बेडकरनगर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...