प्रदेश में 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
IPS अधिकारी मयंक अवस्थी को कटनी का एसपी बनाया गया है...
प्रदेश में पुलिस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले पुलिस महकमें में फिर बड़ा फेरबदल किया गया है. रविवार को एक बार फिर 7 IPS अधिकारी, जबकि एक राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी को इधर से उधर किया गया है. इसकी सूची भी जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें..Republic Day 2021: राजपथ पर दिखी भारत की आन-बान और शान, सुंदर झांकियों ने जीता दिल…
बिहार गृह विभाग द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार IPS अधिकारी मयंक अवस्थी को कटनी का एसपी बनाया गया है, जबकि धर्मराज मीना को पन्ना एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. रामजी श्रीवास्तव एसपी भोपाल को पुलिस मुख्यालय में भेजा गया है, जबकि अरविंद तिवारी को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ्य किया गया है.
10 महीनों में 3000 से अधिक अफसरों का तबादला
बता दें कि शिवराज सरकार द्वारा पिछले 10 महीनों में 3000 से अधिक अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें नगरीय प्रशासन विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ आईपीएस, आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)