यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 69 ASP के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट
प्रदेश में 13 पीसीएस अफसरों के भी सरकार ने देर रात ट्रांसफर कर दिया।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बुधवार देर रात 69 अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) का तबादला कर दिया। सरकार की तरफ से कहा गया कि यह फैसला जनहित में लिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में 13 पीसीएस अफसरों के भी सरकार ने देर रात ट्रांसफर कर दिया।
ये भी पढ़ें..एक्शन में CM योगी, 4 वरिष्ठ जेल अधीक्षकों का किया तबादला
तबादलों की इस लिस्ट में एएसपी क्राइम प्रकाश कुमार का भी नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रकाश कुमार तबलीगी जमात समेत कई अहम क्राइम के मामलों की जांच कर रहे थे। प्रकाश कुमार को गाजियाबाद से हाथरस भेजा गया है। वहीं पीसीएस ट्रांसफर में अधिकांश को अतिरिक्त प्रभार देने और अतिरिक्त प्रभार लेने का आदेश जारी किया गया है।
देखें लिस्ट कहां किसे मिली तैनाती…
गौरतलब है कि योगी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार आईएस-पीसीएस से लेकर एएसपी व दरोगा तक ट्रॉसफर कर डाला है। इस कड़ी में बुधवार को एक बार फिर पुलिस प्रशासन बड़ा बदलाव किया है।
ये भी पढ़ें…यूपी में बड़ा फेरबदल, 8 IPS समेत 10 पुलिस अफसरों का तबादला