मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत एक दूसरे के हुए 62 जोड़े
प्रतापगढ़ — 11 जुलाई 2019, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन आज जनपद के जी आई सी परिसर में 62 जोडो़ का विवाह पूरे रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।
सामूहिक विवाह में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, मुख्य विकास अधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र एवं जनप्रतिनिधि गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार के लोगों कोअधिक से अधिक लाभान्वित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीवन में सबसे बड़ा दान कन्यादान ही माना जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से निर्धन, गरीब परिवार की पुत्रियों के विवाह में अब कोई दिक्कत नहीं आएगी।
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 101 जोड़ों का लक्ष्य रखा गया था जनपद में अब तक पंजीकरण 71 लोगों का हुआ है , जिनमें से आज 62 जोड़ों का विवाह पूरे रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया गया तथा 9 जोड़े बारिश की वजह से नहीं आ पाए।
उन्होंने कहा कि बाकी जोड़ों का विवाह भी जल्द ही कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्त अंतर्गत नवविवाहित दंपति जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु कन्या के खाते में 35000 की धनराशि का अनुदान एवं विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री यथा कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन आदि हेतु 1दस हजार की धनराशि से क्रय करते हुए प्रदान किया जाता है। तथा प्रत्येक जोड़े के विवाह आयोजन पर छ हजार की धनराशि उनके खान-पान आदि पर व्यय किए जाने की व्यवस्था है, इस प्रकार इस योजना के अंतर्गत एक जोड़े पर कुल 51000 की धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत, जिला अध्यक्ष, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, भाजपा पदाधिकारियों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया ।कार्यक्रम में , परियोजना निदेशक दयाराम, यादव एसडीएम सदर राहुल यादव, अतिरिक्त जिला समाज कल्याण अधिकारी , सहित अन्य अधिकारी गण तथा भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)