60 लाख की अवैध शराब बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार

0 16

एटा–एटा एसएसपी स्विप्नल ममंगाई के निर्देशन में एटा पुलिस ने जनपद में दो अलग-अलग थानों से लगभग 60 लाख की अवैध शराब बरामद कर 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाई की।

Related News
1 of 1,456

हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ ही मौके से 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि पुलिस की इस कार्यवाई के दौरान मौके से दो अन्य शराब तस्कर फरार होने में सफल हो गये। बताया जा रहा है कि थाना कोतवाली देहात और थाना निधौलीकलां क्षेत्रों में पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए हरियाणा के पलवल से तस्करी कर लखनऊ ले जायी जा रही 40 लाख की अवैध हाई ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

कोतवाली देहात पुलिस ने ट्रक में तस्करी कर लाई जा रही करीब 22 लाख रुपये की 360 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की जबकि थाना निधौलीकलां पुलिस और स्वाट टीम ने दूसरे ट्रक में लदी 18 लाख रुपये की 285 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है वही ये शातिर शराब तस्कर ट्रक में बॉक्स बनाकर लाखो की शराब इधर से उधर कर देते थे और ट्रक में ऊपर कांच की बोतल और नीचे बने बॉक्स में अवैध शराब की मुखीबिर की सटीक सूचना पर इन तस्करी और चालाकी धरी की धरी रह गई वही पुलिस की इस कार्यवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये गये शराब तस्करों से पूछताछ कर अवैध शराब के सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...