6 साल की बच्ची से रेप, महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस
न्यूज डेस्क — दिल्ली के जनकपुरी में छह साल की बच्ची रेप के मामले में महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है। साथ ही महिला आयोग ने महिला एवं बाल विकास विभाग को भी…
नोटिस भेजकर बच्ची के पुनर्वास के लिए उठाए कदमों की जानकारी मांगी है।दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अस्पताल में जाकर बच्ची की हालत जानी है और उसके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की है।
महिला आयोग ने महिला एवं बाल विकास विभाग से बच्ची के पुनर्वास और रखरखाव के लिए केयर प्लान की जानकारी देने को कहा है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की सूचना दिल्ली महिला आयोग की सीआईसी काउंसलर को नहीं दी, जबकि दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ऐसा करना जरूरी है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में नाराजगी जताई है और पुलिस से जवाब मांगा है।
आयोग ने दिल्ली पुलिस से एफआईआर की कॉपी, ई-आयोग की सीआईसी काउंसलर को सूचना न देने की वजह, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारिओं और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है। साथ ही इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त की जानकारी और जांच की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी है।