जम्मू-कश्मीर में जाकिर मूसा के डेप्युटी समेत 6 आतंकी ढेर

0 15

श्रीनगर–जम्मू-कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां एनकाउंटर में छह आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। 

Related News
1 of 1,066

अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरा इलाका खाली कराया और ऐक्शन शुरू किया। मुठभेड़ में कुख्यात आतंकी जाकिर मूसा के संगठन से जुड़े डेप्युटी चीफ सोलिहा को भी ढेर कर दिया गया। आतंकियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 180वीं बटैलियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी की ओर से अवंतीपोरा के आरामपोरा में जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया। जैसे ही सुरक्षाबलों की जॉइंट टीम संदिग्ध स्थल पर पहुंची, वहां छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में छह आतंकी मार गिराए गए। एनकाउंटर में कुख्यात आतंकी जाकिर मूसा के करीबी के मारे जाने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में जाकिर मूसा के संगठन के डेप्युटी चीफ सोलिहा उर्फ रेहान खान को भी मार गिराने में सफलता मिली है। मूसा जम्मू-कश्मीर में सक्रिय अल-कायदा की नई शाखा अंसार गजवत-उल-हिंद का प्रमुख है। 

कश्मीर के आईजी एसपी पानी ने पुलवामा मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में छह आतंकी मारे गए। इस दौरान सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। कार्रवाई के दौरान सहयोग करने के लिए हम नागरिकों को धन्यवाद देते हैं। यह एक क्लीन ऑपरेशन था।’ बताया जा रहा है कि मारे गए सभी आतंकियों का संबंध अंसार गजवत-उल-हिंद से है। मौके से पांच आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...