तंदूर जलाकर सो रहे 6 लोगो की दम घुटने से हुई मौत

0 20

न्यूज डेस्क — दिल्ली के छावनी इलाके में 6 लोगो की दम घुटने से मौत हो गई. ये लोग एक बड़े से कंटेनर के अंदर तंदूर जलाकर सो रहे थे.वही पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात सोने के लिए जाते समय कंटेनर का ढक्कन बंद करने के दौरान वे तंदूर को बाहर रखना भूल गए, जिसके कारण उनके साथ यह हादसा हुआ. 

पुलिस के मुताबिक, हादसे में मरने वाले लोग एक शादी के कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए छावनी आए हुए थे. रात को काम खत्म करने के बाद वे कंटेनर में सोने के लिए चले गए. इस कंटेनर में वे बर्तन लेकर आए थे. उन्होंने खुद को गर्म रखने के लिए अंदर तंदूर भी रख दिया था. उनके सुपरवाइजर निर्मल सिंह की रात में आंख खुली और उसने उन्हें उठाने की कोशिश की. जब उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसने पुलिस को सूचिना दी.

Related News
1 of 1,062

वहीं सूचना पर पुहंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की पहचान रुद्रपुर के रहने वाले अमित, पंकज, अनिल के अलावा नेपाल के रहने वाले कमल और गोरखपुर निवासी अवधलाल और दीपचंद के रूप में की गई है. इन लोगों को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां अमित, पंकज, अनिल और कमल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अवधलाल और दीपचंद की इलाज के दौरान मंगलवार शाम मौत हो गई.

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘कंटेनर के अंदर कॉर्बन डाइऑक्साइड बन गई थी.पुलिस को शक है कि इनकी मौत दम घुटने से हुई.’

  

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...