छोटी सी बात पर देखते ही देखते हो गया खूनी संघर्ष, 6 घायल

0 43

एटा–उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में आपसी विवाद छोटे-मोटे विवाद को बड़ा रूप देना लोगों की फिदरत में है, ना ही इन्हें पुलिस का डर है और ना ही समाज की मान मर्यादा का।

ताजा मामला जनपद एटा के जश्रथपुर थाना क्षेत्र का है थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाखेड़ा गांव में घर के सामने मिट्टी हटाने को लेकर एक मामूली विवाद हो गया, कहा सुनी के बाद दो पक्ष इतने आक्रामक हो गए और कहें कि एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए कह सकते है। फिर किया था दोनो पक्षों में आपस मे हो गया खूनी संघर्ष, एक दूसरे की जान की परवाह किये बिना ही जमकर लाठी डंडे,इट पत्थर जमकर चले लेकिन इसके बाद भी ये लोग शांत नही हुए उसके बाद एक दूसरे पर धारदार हथियार से बार करने लगे।

Related News
1 of 921

मामला जब और बढ़ने लगा तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों को आई गंभीर चोटों को देखते हुए डॉक्टरी और उपचार के लिए सीएचसी अलीगंज अस्पताल भेज दिया, जहा दोनो घायल पक्षो का उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षो से तहरीर ले ली गयी है। मुक़दम्मा पंजीकृत कर मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...