6 दिन पूर्व गई थी सात की जान,उसी स्थान पर पलटी बस आखिर क्या है मामला !
अलीगढ़ — जिले के थाना अतरौली के छर्रा रोड पर उस वक्त चीख पुकार मच गयी जब यात्रियों से भरी एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई।इस हादसे में तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जबकि तीन की हालत गम्भीर बनी हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं छह दिन पूर्व इसी स्थान पर दो पुलिस कर्मियों सहित सात लोगो की जान चुकी है।
बता दें कि थाना गंगीरी क्षेत्र के गांव बूढ़ा निवासी राजेन्द्र की पुत्री के सगाई समारोह के लिए उसके परिजन और रिश्तेदार मिनी बस द्वारा गाजियाबाद के लोनी बार्डर स्थित राहुल गार्डन कॉलोनी में गये थे। सगाई समारोह के उपरांत सभी लो रात्रि में बस द्वारा गांव लौट रहे थे।
जैसे ही बस थाना अतरौली क्षेत्र में छर्रा मार्ग पर मजार के निकट पहुँची अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसमे तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।चीख पुकार की आवाज सुन आसपास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंच गये और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया ।जिसमें से तीन हालत गम्भीर होने के चलते मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व इसी मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो पुलिस कर्मियों सहित सात लोगो की मौत हो गई थी।बताया जा रहा है कि इन हादसों की मुख्य वजह सड़क की जर्जर दुर्दशा है।
(रिपोर्ट-पंकज शर्मा,अलीगढ़)