कई जिलों में फायरिंग व पथराव के बीच नामांकन, फर्रुखाबाद में 6 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध
उत्तर प्रदेश में गांव तथा जिले की सरकार चुने जाने के बाद अब ब्लाक की सरकार के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में गुरुवार को 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन के बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसी बीच कई जगह पर हिंसा की वारदात के बीच पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। वहीं फर्रुखाबाद में 5 भाजपा प्रत्याशी समेत 6 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध चुने गए।
ये भी पढ़ें..राजभर का तंज ! वो महबूबा के साथ सरकार बनाएं तो रासलीला, हम ओवैसी के साथ गठबंधन करें तो कैरेक्टर ढीला…
825 ब्लाक पर 75845 बीडीसी करेंगे मतदान
कई जगह पर बवाल के बीच दस जुलाई को 825 सीटों के लिए होने वाले चुनाव का नामांकन हो गया। प्रदेश के गोंडा के मुजेहना ब्लाक को छोड़कर अन्य सभी 825 ब्लाक पर 75845 बीडीसी मतदान करेंगे।
उधर फर्रुखाबाद में सातो ब्लाक प्रमुख चुनाव में नामांकन के बाद तस्वीर साफ हो गयी है । छह ब्लाकों में एक-एक ही पर्चा दाखिल होने से सभी उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन तय हैं। इनमें पांच भाजपा प्रत्याशी और एक सपा का है ।
केवल मोहम्मदाबाद ब्लाक में सपा और भाजपा समर्थित के बीच मुकाबला है। कमालगंज, राजेपुर, बढ़पुर, शमसाबाद तथा कायमगंज में बीजेपी प्रत्याशियों की ताजपोशी सुनिश्चित है। मोहम्मदाबाद ब्लाक में डॉ.अनुपम दुबे और अप्रत्यक्ष रूप से डॉ.सुबोध यादव के बीच मुकाबला है। 10 जुलाई को यह परिणाम सामने आएगा।
सीतापुर में फायरिंग के साथ बमबाजी
सीतापुर में नामांकन के दौरान नेशनल हाईवे पर कमसंडा ब्लाक पर मौजूद लोगों में जमकर कई राउंड फायरिंग हुई। देशी बम भी फेंके गए। यह घटना दोपहर को कमलापुर थाने के पड़ोस में ही हुई है। आरोप है कि सत्ता पक्ष के लोग निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी को नामांकन करने से रोक रहे थे।
झगड़े में कई राउंड गोलियां चलाईं। देशी बम भी फेंके जाने लगे। भगदड़ मच गई। भाग रहे लोगों पर पुलिस ने मौका देखकर लाठियां भांजना शुरू कर दिया। उपद्रव के दौरान हाईवे पर उठा धुआं देख आसपास के दुकानदार शटर गिराकर अंदर छिप गए।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद)