68500 टीचर भर्ती: 5696 सफल अभ्यर्थी हुए प्रक्रिया से बाहर
इलाहाबाद– उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के लिए चल रही 68500 टीचर भर्ती के अंतिम दौर की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की फिर से फजीहत शुरू हो गई है। इस भर्ती में पास हुए 41556 अभ्यर्थियों द्वारा काउंसलिंग के लिये फॉर्म फिलअप करने के बाद शुक्रवार को उन्हे संबंधित जिलों का आवंटन किया गया।
वहीं, भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में आरक्षण लागू होने के कारण 5696 सफल अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डॉ. प्रभात कुमार ने ट्वीट कर जानकारी साझा करते हुये बताया कि वह सभी सफल उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग मिले इसके लिये रास्ता निकाल रहे हैं।
68500 टीचर भर्ती की लिखित परीक्षा का 13 अगस्त को रिजल्ट आया था। इसमे 41556 अभ्यर्थी पास हुये थे। बेसिक शिक्षा परिषद ने नियुक्ति देने के लिए 21 से 28 अगस्त तक ऑनलाइन काउंसलिंग आवेदन करने को कहा। ऑनलाइन आवेदन के बाद एनआइसी ने जिलों में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष आरक्षण पर अनुरूप जिला आवंटन शुरू किया। प्रक्रिया में आरक्षित वर्ग के उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियों को अनारक्षित वर्ग की भी सीटें मिल गयी। जिसके चलते लिखित परीक्षा में सफल 5696 अभ्यर्थी चयन सूची से बाहर हो गए हैं।
मामले में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डॉ. प्रभात कुमार ने ट्वीट कर चयन सूची से बाहर होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रास्ता निकालने का आश्वासन दिया है। उन्होंने ट्वीटर लिखा है कि 40296 उम्मीदवारों ने 41556 पदो के सापेक्ष आवेदन किया है। जिनमें 34600 को जिलों आवंटित किए गए हैं। इसमे 5696 को चयन से बाहर होना पडा है। लेकिन किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है हम सबका ख्याल रखेंगे।