निकाय चुनाव : ख़त्म हुआ आखिरी चरण का महासंग्राम , 52.5% हुयी वोटिंग
न्यूज़ डेस्क — उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के तीसरे फेज के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी । जैसे ही घड़ी ने 5 बजाए ,मतदान बंद हो गया। मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों ही अब वोट डाल सकेंगे। 1 दिसम्बर को मतों की गणना होगी। तीसरे फेज में 26 जिलों के 233 नगरीय निकायों के लिए मतदान हुआ। इनमें 76 नगर पालिका परिषद और 152 नगर पंचायतें हैं।
इनके अलावा 5 नगर निगमों- मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, फीरोजाबाद और झांसी के लिए भी वोट डाले जा रहे थे । निकाय चुनावों में कुल 52.5 फीसदी मतदान हुआ है। नगर निगम में 41.26 और नगर पंचायतों में 68.30 फीसदी मतदान हुआ है।