महिला समूह ने  घर-घर दी दस्तक,शहीद जवानों के परिवार के लिये जमा किए 51 हजार

0 13

बहराइच — जम्मू के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारीजनों के प्रति सहानुभूति ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच गई है।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिला संगठनों ने घर-घर जाकर 11-11 रुपये एकत्रित कर 51 हजार रुपये भारत के वीर खाते में जमा किया। शहीद जवानों को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। 

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाओं पुलवामा हमले में शहीद जवानों को पुष्पार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अमृतपुर पुरैना में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने फूल-मालाओं से शहीदों के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण किया। उपायुक्त स्वत: रोजगार सुरेंद्र कुमार गुप्त ने महिलाओं के देश भक्ति की सराहना करते हुए कहा कि प्रति सदस्य 11-11 रुपये जमा कर बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से भुगतान किया।  

Related News
1 of 1,456

ब्लॉक एंकर पर्सन नंदकिशोर साह ने बताया कि सहारा संकुल समिति मंझाव की महिलाओं ने 21021 रुपये, नारी शक्ति संकुल समिति सुजौली की ओर से 21120 और सखी महिला प्रेरणा संकुल संघ मटेहीकला की ओर से 9591 रुपये भारत के वीर खाते में जमा किया गया। नंदकिशोर ने बताया कि तीनों संकुल की महिलाओं ने कुल 51633 रुपये भारत के वीर खाते में सहयोग राशि भेजा। बैठक में मौजूद महिलाओं ने उत्साह पूर्वक कहा कि हम सब देश के जवानों के साथ हैं।

 किसी भी आपदा के से जूझने के लिए हम तैयार हैं। देश की सेना सीमाओं पर हमारी रक्षा करती है और हम लोग देश के अंदर गरीबी जैसे दुश्मन से जुझ रहें हैं। कार्यक्रम में महिलाओं ने शहीदों के नाम रंगोली बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारे लगाये।

अभियान का नेतृत्व विकास खंड प्रबंधक अनुराग पटेल, शिव कुमार गुप्ता, पीआरपी मनीष चंचल, एलएच पीआरपी शिव बचन कुमार, चंदन कुमार,  यंग प्रोफेशनल शैलेश कुमार, आशुतोष कुमार, अनुज पाल ने किया। सहयोग में राधा देवी, रीता देवी, मंजू देवी, मुन्नी देवी, आशा देवी, शालिया बेगम, किरण देवी, संदीप कुमार सिंह, गीता देवी, सारिका ने घर-घर जाकर रुपये एकत्रित किए।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...