पुलिस पर रहती है लोगों की आस, फिर भी क्यों नहीं दिखी लाश !!

बड़ा सवाल आखिरकार कहां थी रात्रि पेट्रोलिंग पुलिस?

0 20

कानपुर देहात–50 वर्षीय बुजुर्ग की सड़क के किनारे सुबह तक लाश पड़ी रही। बड़ा सवाल आखिरकार कहां थी रात्रि पेट्रोलिंग पुलिस, जिसे सड़क के किनारे साइकिल व फुटपाथ पर पड़ी लाश न दिखी ।

यह घटना उस समय हुई जब बुजुर्ग साइकिल द्वारा मूसानगर से अपने गांव चपरघटा जा रहा था । घटनाक्रम के अनुसार चपरघटा निवासी 50 वर्षीय राम अवतार रात्रि में साइकिल द्वारा अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में नया मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ।जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे गिर गया ,जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक राम अवतार का भाग्य इतना खराब था कि रात भर सड़क के किनारे मृत पड़ा रहा। सुबह राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।

Related News
1 of 896

वहीं इस घटना से पुलिस की पोल खुल गई है कि आखिरकार पेट्रोलिंग पुलिस रात्रि में गस्त कहां कर रही थी ।जिसे सड़क के किनारे साइकिल व फुटपाथ पर पड़ी बुजुर्ग की लाश नहीं दिखाई पड़ी।

(रिपोर्ट- संजय कुमार,कानपुर देहात)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments