पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश रेहान ढेर
मुजफ्फरनगर –यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश रेहान को मुठभेड़ में ढेर कर दिया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। वही इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, मुठभेड़ में मारा गया बदमाश रिहान अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर चरथावल थाना क्षेत्र के दधेडु चौकी के पास एक महिला की हत्या करने के इरादे से गया हुआ था। जब दोनों बदमाशों ने महिला पर फायरिंग की, तो महिला ने शोर मचाते हुए पुलिस को फोन कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की तरफ भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी, जिससे गोली लगने से पुलिसकर्मी हरवेंद्र घायल हो गया।
इस दौरान पुलिस ने बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की, जिसमें रिहान गोली लगने से ढेर हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। फरार बदमाश की तलाश में घंटों तक जंगलों में पुलिस ने कॉम्बिंग की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। मारे गए बदमाश के पास से एक बाइक, एक 315 बोर का तमंचा, एक 32 बोर का पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है।
बदमाश रेहान और उसका साथी जिस महिला की हत्या करने के इरादे से गए हुए थे, उसी के घर में घुसकर कुछ महीने पहले ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें महिला और उसकी बेटी गोली लगने से घायल हो गई थी। उधर एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने बताया कि मारा गया बदमाश मुकीम काला गैंग का सदस्य था। यह लोग पैसा लेकर हत्या करना, रंगदारी मांगना जैसी कई वारदातों को अंजाम देते थे।