चेकिंग के दौरान 50 पुलिसकर्मियों का कटा चालान
अलीगढ़ — ट्रैफिक पुलिस ने आज पुलिस लाइन के बाहर चेकिंग अभियान चलाया। इस चैकिंग अभियान सरकारी कार्मचारी और खुद पुलिस कर्मियों के चालान कटने पर जोर दिया गया। वहीं पुलिस कर्मियों ने इस अभियान को सहारते हुए अपनी गलती को स्वीकार किया। इस दौरान 50 चालान और 21 हजार रुपये का शमन शुल्क बसूला गया।
दरअसल बुधवार को शासन के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने रिजर्व पुलिस लाइन के गेट सहित कई स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान की खास बात यह रही है,इसमें सरकारी कर्मचारी व पुलिस कर्मियों पर विशेष ध्यान दिया गया। इस दौरान बिना हेलमेट पहने दर्जनों पुलिस और सरकारी कर्मचारियों के चालान किये गये। बता दें कि पुलिस लाइन के गेट पर 50 चालान किये गए और मौके से 21 हजार रुपये का शमन शुल्क बसूल किया गया है,आगे भी यह अभियान चलता रहेगा।
चालान कटने के वाद एक पुलिस वाले ने कहा कि आज कल अधिकतर लोग बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चलते है जिसमे एक्सीडेंट के दौरान गम्भीर चोट लगने की सम्भावना रहती है। हमको हेलमेट पहन कर और यातायात की नियमों का पालन करते हुए वाहन चलना चाहिए,में इस अभियान की सहराना करता हूँ।
(रिपोेर्ट-पंकज शर्मा,अलीगढ़)