कानपुर में बोले राहुुल,- ‘5 साल बाद भी चौकीदार चोर है ! ‘

0 34

कानपुर–कानपुर में राहुुल गांधी ने पीएम मोदी पर एक- एक करके कई सवाल दागे। उन्होंने कहा कि 56 इंच की छाती कहां गई। आजकल टेली प्रॉम्टर देखकर बोलते हैं मोदी जी। किसी को  नौकरी मिली?? मोदीजी रोजगार की बात नहीं करते?

Related News
1 of 1,456

सभा में बोलते हुए राहुल बोले कि मोदी जी ध्यान से बोलिए.. जनता बड़ी समझदार है। देश के सबसे अमीरों का कर्जा माफ कर दिया। हिंदुस्तान के बैंक का पैसा चोरी कर के दिया। अनिल अंबानी के बैंक से पैसा निकालकर हम गरीबों के बैंक के अकाउंट में दंगे। उन्होंने नोटबंदी यानी गब्बर सिंह टैक्स लगा दी। देश का व्यापारी प्रभावित हुआ और बेरोजगारी बढ़ गई। 24 घंटे में मोदी सरकार के राज 27 हजार लोग नौकरी खोते हैं। न्याय योजना हिंदुस्तान के इंजन में पेट्रोल है। 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का झू़ठ बोला। न्याय योजना लाखों युवाओं को रोजगार देगी। 22 लाख युवाओं को कांग्रेस 1 साल में नौकरी देगी। 10 लाख युवाओं को हिंदुस्तान की पंचायतों में नौकरी देगी। आज योगी सरकार में रिश्वत देनी होती है। 2019 के चुवाव के बाद कोई भी युवा बिजनेस करना चाहता है, तो कांग्रेस सरकार में 3 साल तक परमिशन नहीं लेनी होगी। किसानों के लिए अलग से बजट होगा। मोदी जी ने 5 साल शिक्षा का ढांचा नष्ट कर इनका पैसा 15 चोरों को दे दिया। हमने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि देश की जीडीपी का 6 फीसदी शिक्षा क्षेत्र में खर्च होगा। हम हाई टेक्नोलॉजी की सरकारी अस्पताल खोलेंगे। 

साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 25 साल में यूपी सरकारों ने प्रदेश का नुकसान किया। हमारा यूपी विकास में फंसा हुआ है। मैंने प्रियंका जी को यहां भेजा है, यूपी में विधानसभा में कांग्रेस को लाना है। राफेल पर मोदी जी नजरें झुका लेते हैं। कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ताओं के कारण मोदी जी आंख से आंख नहीं मिला सकते हैं।

(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...