बड़ा हादसाःतीन साल के मासूम का मुंडन बना 5 महिलाओं की मौत की वजह !
हरदोई –यूपी के हरदोई में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटी सहित पांच लोगो की मौत से कोहराम मच गया.
बताया जा रहा है कि बच्चे के मुंडन संस्कार के बाद ये लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से गांव लौट रहे थे कि अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक चार साल की बच्ची और चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि ट्रॉली सवार 29 लोग घायल हो गए. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं एक ही परिवार को 5 लोगों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है.
उधर एएसपी पूर्वी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि सुरसा थाना क्षेत्र के ओदरा गांव निवासी हरिश्चंद्र के बेटे अंश (3) का मुंडन संस्कार पिहानी क्षेत्र के कुल्लही गांव में होना था. कार्यक्रम में गांववालों को ले जाने के लिए हरिश्चंद्र ने ग्राम प्रधान की ट्रैक्टर-ट्रॉली ली और करीब 60 लोगों के साथ कुल्लही के लिए रवाना हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद गांव लौटते वक्त हरिश्चंद्र के कुछ ससुराली भी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार हो गए. वहीं देहात कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-पिहानी मार्ग पर बरगावां गांव के पास मोड़ पर अचानक बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर-ट्राली बेकाबू होकर पलट गई, जिससे ट्राली के नीचे लोग दब गए और चीख पुकार मच गई. इस हादसे में एक बच्ची समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि 29 लोग घायल हो गए.