मुठभेड़ के बाद 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद
एटा — यूपी की एटा पुलिस ने लूट की बड़ी योजना मुठभेड़ के बाद घूमंतू जाति के पांच शातिर बदमाशों को गिरप्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए और ये सभी बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी है जो अब तक चोरी , लूट , और डकैती की सैकड़ो घटनाओ को अंजाम दे चुके है।
पकड़े गए सभी बदमाश जनपद मैनपुरी के एक ही गाँव के रहने वाले है। वही सूत्रों की माने तो पकड़े बदमाश आपस में अच्छे दोस्त है और रुपयों की खातिर दोस्तों ने मिलकर एक लुटेरा गैंग बना डाला था। पुलिस के अनुसार ये सभी बदमाश जनपद एटा के अलावा , मैनपुरी , फरुखाबाद ,कासगंज में भी बड़ी घटनाओ को अंजाम दे चुकेथे। वही पुलिस ने इसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलाह कारतूस बरामद किये है। फिलहाल पुलिस ने गिरप्तार किये गए सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है। और उनके अन्य साथियो की तलाश में जुट गयी है।
ये पूरा मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के कासगंज रोड पर गुरुकुल के पास का है जहाँ पुलिस को मुखविर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे है तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस के देखकर फायरिंग करते हुए भागने लगे। तभी पुलिस ने जबावी कार्यबाही करते हुए मुठभेड़ के बाद घेरा बंदी कर पांचो बदमशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने कब्जे से 03 तमंचे 07 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस, एक छुरी तथा एक लोहे की सरिया बरामद की गयी है।
वही पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे सब इकट्ठा होकर त्यौहार के दिन किसी गाॅव में बाहर बने मकान में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी हम लोग कई बार ट्रेन, बस आदि में रात्रि के समय सवारियों से लूट की घटनाओ को अंजाम दे चुके है। पुलिस के अनुसार सभी शातिर बदमाश जनपद मैनपुरी के गाँव नगला ऊसर ,थाना कुरावली के रहने वाले है। और सभी आपस में दोस्त है। वही सूत्रों की माने तो रुपयों की खातिर पांचो दोस्तों ने मिलकर लुटेरा गैंग बना लिया था।फिलहाल पुलिस ने गिरप्तार किये गए सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है। और उनके अन्य साथियो की तलाश में जुट गयी है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)