गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में बड़ा हादसा, 5 छात्रों की मौत, 13 घायल !

0 28

न्यूज डेस्क — एक ओर जहां पूरा देश 71वें गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधम से मना रहा था। वहीं दिल्ली के भजनपुरा में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक 2 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह जाने के कारण 4 स्कूली छात्रों समेत 5 लोगों की मौत हो गई।

Related News
1 of 1,067

अधिकारियों ने बताया कि इमारत में कोचिंग सेंटर चल रहा था और करीब 30 छात्र पढ़ रहे थे। इमारत की ऊपरी 2 मंजिल ढह गई और मलबे में कई लोग फंस गए थे। इस दौरान 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतकों में इमारत का मालिक उमेश कश्यप शामिल है।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को शाम करीब साढ़े 4 बजे इसकी सूचना मिली। इसके बाद दमकल की 7 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस घटना पर शोक जताया और घायलों को जरूरी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रों की मौत पर दुख जताते हुए मुआवजा देने को कहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...