भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 5 सैनिक ढेर, 3 बंकर किया तबाह

0 13

न्यूज डेस्क — पाकिस्‍तान की ओर से कृष्‍णा घाटी के मेंढर सेक्‍टर में की जा रही लगातार फायरिंग का करारा जवाब देते हुए भारतीय सैनिकों ने सोमवार देर रात पाकिस्‍तान के तीन पोस्‍टों को तबाह कर दिया. इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्‍तान के 5 सैनिक मारे गए और कई सैनिक घायल हो गए.

Related News
1 of 296

सूत्रों ने बताया कि सुंदरबनी में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बट्टल इलाके के देवा गांव में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. जहां पाकिस्तान के चार सैनिक मारे गए और दस से ज्यादा आम नागरिक जख्मी हुए.आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान ने लगातार तीन दिन (शनिवार, रविवार और सोमवार)  सीजफायर का उल्लंघन किया. जिसके बाद  भारतीय सेना ने सोमवार को जवाबी कार्रवाई की है.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार और सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की थी. इससे पहले दोनों सेनाओं के बीच शनिवार को पुंछ जिले के केर्नी सेक्टर में भारी गोलीबारी हुई थी. जिसके बाद भारत ने सोमवार को जवाबी कार्रवाई की है. भारतीय सेना ने सोमवार को राजौरी और पुंछ सेक्टर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच पाकिस्तानी रेंजर्स को ढेर कर दिया और तीन पाकिस्तानी बंकर को तबाह कर दिये.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...