कोहरा बना काल, कार सवार 5 लोगों की बन गई जल – समाधि
हरदोई– उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज रात घने कोहरे की धुंध के चलते एक आल्टो कार सड़क के किनारे तालाब में जा गिरी।हादसे का जब तक पता चलता कार में सवार सभी लोगो की जलसमाधि तालाब में ही बन गयी।
कार के तालाब में गिरने से कार में सवार 3 पुरुष और 2 महिलाओं समेत सभी सवार पांच लोगों की मौत हो गई । मृतकों में तीन पिहानी कस्बे के रहने वाले जिनमे एक माँ -बेटी भी है जबकि दो मृतक बावन कसबे के रहने वाले पिता पुत्र है। यह सभी सीतापुर से वापस लौट रहे थे ।हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा है।
यूपी के हरदोई जिले में कल शाम छह बजे से ही अचनाक कोहरे की घुन्ध इस कदर गहरी हुई की 10 मीटर भी देख पाना मुश्किल था। UP30AF 9093 नंबर की गाडी कोहरे के चलते यह कार सड़क से पिहानी कोतवाली इलाके में पिहानी जहानी खेड़ा मार्ग पर जाजुपारा और सहादतनगर गांव के बीच में घने कोहरे के चलते सड़क के किनारे तालाब में जा गिरी। कोहरा इतना घना था की सड़क पर ट्रेफिक बहुत कम था। ऐसे में जब तक इस भयानक दुर्घटना का पता लगता कार में सवार पांचो लोगो की तालाब में ही जल समाधी बन गयी। कार में 3 पुरुष और 2 महिलाएं सवार थी सभी की तालाब में गिरने के बाद डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को कार से बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भिजवाया लेकिन सभी पांचो लोगो की मौत हो चुकी थी। मृतकों के पास से मिले मोबाइल और कागजों के आधार पर गुलेज पुत्र आशिक अली 30 और उसके पिता आशिक अली जो लोनार थाने के बावन कसबे के जबकि मुन्ने पुत्र जाकिर 50 ,रुकसाना पत्नी अहसान और उसकी बेटी दरकश पुत्री अहसान निवासी मोहल्ला नागर थाना पिहानी के रूप में हुई।
रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी , हरदोई