बीते 24 घंटे में नोएडा में 5 लोगों ने की खुदकुशी, हैरान करने वाली वजह आई सामने

नोएडा में 24 घंटे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच लोगों ने खुदकुशी कर ली

0 80

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग घटनाक्रमों में पांच लोगों ने खुदकुशी कर लिया. नोएडा पुलिस कहना है कि हर मामला एक दूसरे से अलग था.

ये भी पढ़ें..सिपाही की छुट्टी मंजूर होने से पहले पत्नी ने मौत को लगाया गले, ये वजह आई सामने

दरअसल गौतमबुद्धनगर जिले के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया है कि पांच लोगों ने अलग-अलग घटनाक्रमों के बाद खुद को खत्म कर लिया. ये सभी मानसिक तनाव में थे. मीडिया प्रभारी के मुताबिक, ‘नोएडा के थाना फेस- 3 क्षेत्र के चोट पुर कॉलोनी में रहने वाले 28 साल के प्रवीण ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली. प्रवीण मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी. प्रवीण झारखंड के पलामू का रहने वाला था.’

शराब पीने से मना किया तो दे दी जान

अभिनेंद्र सिंह बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के ढूंढेगा गांव में रहने वाले 32 साल के बबलू ने शराब पीने के बाद पत्नी से हुए विवाद के बाद बीती रात स्वयं को गोली मार ली. बबलू की मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि इसी तरह थाना बिसरख क्षेत्र के चक शाहबेरी में रहने वाले विजय कुमार शर्मा ने मानसिक तनाव के चलते 28 अगस्त को जहर खा लिया था. गंभीर हालत में उन्हें नोएडा के प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई.

Related News
1 of 863
मानसिक तनाव के कारण सभी ने की खुदकुशी

इसी तरह थाना दादरी क्षेत्र के अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास हरचंद नामक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. नोएडा पुलिस के मुताबिक हरचंद मानसिक तनाव परेशान था और इसी के चलते वह ट्रेन के आगे कूद गया. नोएडा पुलिस इस मामले की अभी जांच कर रही है.

जबकि एक और घटना में थाना फेज- 3 क्षेत्र के छिसारसी कॉलोनी में रहने वाले 16 वर्षीय युवक ने पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर लिया.पुलिस की माने तो ये भी मानसिक रुप से तनाव में थे.

ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...