यूसुफ पठान पर लगा 5 महीने का बैन

0 99

स्पोेर्ट्स डेस्क — लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे भारतीय टीम के ऑल-राउंडर यूसुफ पठान को एक बड़ा झटका लगा है. यूसुफ पठान पिछले साल डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. जिसपर कार्रवाई करते हुए बीसीसीआई ने यूसुफ पर 5 महीनों का बैन लगाया है.

हालांकि पिछले साल का मामला होने की वजह से ये बैन इसी महीने की 14 तारीख को खत्म होने जा रहे हैं.दरअसल उन्होंने अंजाने में खांसी के सिरप में पाएं जाने वाले निषिध पदार्थों का सेवन किया है.बता दें कि यूसुफ ने ब्रोजिट नाम की दवा का सेवन किया था. इस दवा में प्रतिबंधित पदार्थ का इस्तेमाल होता है. किसी भी खिलाड़ी को यह दवा लेने के लिए पहले से ही अनुमति लेनी पड़ती है. लेकिन दवा लेने से पहले न तो यूसुफ पठान ने ही इजाजत ली और न ही बड़ौदा टीम के डॉक्टर ने.

Related News
1 of 164

बीसीसीआई ने बताया कि ’35 साल का इस ऑल-राउंडर ने पिछले 16 मार्च को बीसीसीआई की एंटी डोपिंग टेस्ट के लिए अपने यूरिन का सेम्पल दिया था. जिसकी जांच में उस सैम्पन में ‘वाडा’ के द्वारा बैन किया गया टरबुटालाइन पदार्थ पाया गया.’

लेकिन अंजाने में लिए गए इस पदार्थ पर बीसीसीआई ने नर्मी का रूख दिखाते हुए उनको 5 महीने की सज़ा सुनाई. साथ ही यूसुफ आईपीएल में हिस्सा ले सकें इसके लिए उन्होंने उनकी सज़ा शुरू होने की तारीख को 28 अक्टूबर से पीछे ले जाते हुए 15 अगस्त से शुरू किया गया जो कि आने वाली 14 जनवरी को खत्म होगी. इससे ये बादल भी छंट गए हैं कि वो आईपीएल का हिस्सा होंगे.बता दें कि आईपीएल की निलामी इसी महीने की 27-28 जनवरी को है. जिसमें वो बोली के लिए हाज़िर रहेंगे.यूसुफ पठान ने भारत के लिए कुल 57 वनडे और 22 टी20 मुकाबले खेले हैं.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...