एक ऐसा प्रदेश जहां मुख्यमंत्री के साथ होगें 5 डिप्टी सीएम

0 11

न्यूज डेस्क–आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस सरकार ने पांच उप-मुख्यमंत्री नियुक्‍त करने का फैसला लिया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति, अल्‍पसंख्‍यक व कापु समुदाय से एक-एक उपमुख्‍यमंत्री को नियुक्‍त किया जाएगा।

Related News
1 of 1,066

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने फैसला किया है कि उनके कैबिनेट में अलग-अलग समुदायों से 5 उपमुख्यमंत्री होंगे। मुख्यमंत्री के कैंप ऑफिस में सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जगन ने कहा कि वह नए मंत्रियों को लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि 25 सदस्यों के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण शनिवार को होगा। रेड्डी के इस फैसले के बाद पार्टी के विधायक एमएम शैक ने खुशी जताई है। उन्होंने भरोसा जताया है कि जगन भारत में अब तक के सर्वश्रेष्ठ सीएम साबित होंगे।

रेड्डी ने बताया कि वह ढाई साल बाद कैबिनेट में बदलाव करेंगे। उन्होंने विधायकों से लोगों की समस्याओं को लेकर सावधानी से काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि लोगों की निगाहें सरकार के प्रदर्शन पर हैं और उन्हें लोगों को वाईएसआरसीपी की सरकार और पिछली सरकार के बीच अंतर दिखाना है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...