बॉलीवुड स्टार के ये 5 विवादित तस्वीरें जो खूब हुई वायरल

0 1,116

बॉलीवुड में पॉपुलर होते ही एक्टर्स मीडिया की लाइमलाइट बन जाते हैं।
और उनकी लाइफ में सभी लोग इंट्रेस्ट लेने लगते हैं। उनसे जुड़ी हर फोटोग्राफ इंटरनेट पर वायरल होती रहती है। कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिससे वो विवादों में घिर जाते हैं। आपको हम एक्टर्स की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाएंगे जो काफी विवादित है और ये तस्वीरें काफी हैरान करने वाली होती है। देखिये इन तस्वीरों को जो काफी ट्रोल भी हुई है।

ये भी पढ़ें..सुशांत की डायरी का वो पेज जो खुलेगा राज, नोटबुक में लिखे लिल्लू, बेबू, और सर-मैम कौन ?

सबसे पहले हम बात करेंगे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की है यह तस्वीर है जो कि एक इवेंट की है। यहाँ अक्षय एक जींस के ब्रांड को प्रमोट कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पेंट का एक बटन पत्नी ट्विंकल खन्ना से खुलवाया था। वैसे स्क्रिप्ट में तो ये लिखा था कि अक्षय ये बटन एक मॉडल से खुलवाएंगे।

हालाँकि अक्षय को ये काम करना महंगा पड़ गया था। क्योकि एक व्यक्ति ने अक्षय की शिकायत पुलिस तक में कर दी थी। इस वजह से उन्हें थाने के चक्कर भी लगाने पड़े थे।

जब नशे में कैटरीना के दोस्त ने की ये हरकत…

Katrina Kaif's 5 most embarrassing moments

वहीं बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्रियों में से एक कैटरीना कैफ भी लाइम लाइट में बनी रहती हैं। ऐसे में एक पार्टी के दौरान कैटरीना कैफ ने बहुत शराब पी ली थी। इस दौरान वे इतना होश खो बैठी थी कि उन्हें पीछे से एक दोस्त को पकड़ना पड़ा था।

हालाँकि ऐसा करते समय उनका हाथ गलती से कैटरीना कैफ की ड्रेस के अंदर चला गया था। बस फिर क्या था ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया।इस घटना के बाद कैटरीना बहुत मजाक उड़ाया गया।

Related News
1 of 284
जब ऐश्वर्या ने ससुर को किया किस..

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बहू हैं। इस तस्वीर में वो अपने ससुरजी के गाल पर ‘किस’ कर रही थी। लेकिन जब दूर से ये तस्वीर ली गई तो ऐसा प्रतीत हुआ कि जैसे उनके होठो को चूम रही हैं। इस तस्वीर में किसी की गलती नहीं है, हालाँकि यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी।

Birthday Special: Shocking controversies of Aishwarya Rai Bachchan

इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय-अजय देवगन हैं, जिसमे वो एक अवार्ड शो में गले मिल रहे थे। हालाँकि इस दौरान ऐश्वर्या ने अपनी आँखें बंद कर ली और गलती से अजय देवगन के होठो पर चूम लिया। अब इस छोटी सी गलती की वजह से सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक बना था।

8 Embarrassing Pictures Of Bollywood Stars Clicked At The Most ...

आखिरकार गलती ही सही लेकिन ऐश्वर्या राय -अजय देवगन की जिंदगी का सबसे शर्मिंदगी भरा पल था। यह कुछ भी था लेकिन मामला बहुत बुरी तरीके से उछाला गया।

बॉलीवुड स्टार के 5 विवादित तस्वीरें ...
कैटरीना कैफ और रानी मुखर्जी यह एक ऐसी फोटो है, जिसमे दोनों एक दुसरे को चुमते हुए दिखाई दे रही हैं, हालाँकि इसकी फोटो की सच्चाई कुछ और है। ये दोनों एक दुसरे को मिलते समय गले लगा रहे थे, लेकिन वो कैमरा का एंगल ही कुछ ऐसा बन गया कि दोनों ‘किस’ करते हुए नज़र आने लगे इसमें किसी की क्या गलती लेकिन सोशल मीडिया ये बात कहाँ समझता था उसने तो इस फोटो पर खूब मजे लिए थे।

ये भी पढ़ें..मोनालिसा-पवन सिंह ने पार की रोमांस की हद, हॉट Video देख दंग रह गए लोग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...