SDM के घर से चोरी हुए 47.30 लाख बरामद,खुद जांच के घेरे में आये एसडीएम साहब

0 13

फर्रुखाबाद– शहर कोतवाली क्षेत्र में एसडीएम के आवास से हुई चोरी का खुलासा स्वाट टीम व पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने इस मामले एसडीएम के निजी कार चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 47.30 लाख रुपये बरामद कर लिए है। 

Related News
1 of 1,456

चोरी का खुलासा होने से एसडीएम ब्रिज किशोर दुवे खुद जांच के घेरे में गए है क्योकि कयमगंज में एक माह पहले एसडीएम रहे श्री दुवे इतनी बड़ी रकम कहाँ से लाये इसका उनके पास कोई जवाब नही है।पुलिस कप्तान सन्तोष कुमार मिश्रा ने बताया कि क़ायमगंज में एसडीएम के पद पर कार्यरत रहे ब्रिजकिशोर दुवे इस समय जिले में अतिरिक्त एसडीएम के पद पर कार्यरत है। वह शहर कोतवाली के पांचालघाट स्थिति नारायण आश्रम में निजी आवास में रह रहे है। दो दिन पहले उनके कमरे का ताला तोड़ कर चोरी कर ली गई।जिसकी रिपोर्ट शहर कोतवाली में दर्ज कराई गई। एसपी ने बताया कि एसडीएम के यहां से हुई चोरी को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया। स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित और शहर कोतवाल राजेश पाठक ने एसडीएम के निजी चालक आशीष अग्निहोत्री निवासी बघऊ जिला हाथरस को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की तो उसने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसके कब्जे से 47.30 लाख रुपया बरामद कर लिया। सभी नोट २ हजार व पांच पांच सौ के बरामद हुए है। 

घटना वाले दिन जब पत्रकारों ने एसडीएम दुवे से कितने की चोरी हुई बाकी जानकारी चाही तो वह कन्नी काट गए थे। पुलिस कप्तान श्री मिश्रा ने बताया कि  इतनी बड़ी रकम बरामद होने की सूचना शासन,डीजीपी,व आयकर विभाग को भेज दी गई है। एसडीएम दुवे के पास इसका कोई जबाव नही है कि वह इतनी बड़ी धनराशि कहाँ से लाये है। वह खुद जांच के घेरे में आ गए है। 

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...