यूपी में आकाशीय बिजली का तांडव, 45 बकरियों के साथ तीन लोगों की मौत

बाराबंकी, कुशीनगर और कानपुर देहात जिले में तीन लोगों की मौत हो गई

0 67

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मानसूनी ने दस्तक दे दी है. गुरुवार को हुई झमाझम बारिश ने एक ओर जहां लोगों को गर्मी से निजात दिलाई तो वहीं दूसरी ओर आकाशीय बिजली ने जमकर तांडव मचाया. बाराबंकी, कुशीनगर और कानपुर देहात जिले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चपेट में आने से करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए. साथ ही कई जानवारों की जान चली गई.

ये भी पढ़ें..कल 1 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे CM योगी, जानें किसको मिलेगा काम

कानपुर में 45 बकरियों की मौत…

कानपुर देहात में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 8 ग्रामीण घायल हो गए जबकि 45 बकरियों की मौत हो गई. यह घटना गजनेर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मन्ना पुरवा गांव की है. भारी संख्या में बकरियों की मौत से किसानों का रो-रो कर बुरा हाल है. जबकि 8 घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. किसान सुरेंद्र ने बताया कि वह लोग सुबह अपनी बकरी को चराने खेत निकले थे, तभी अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरने से बकरियों की मौत हो गई.

Related News
1 of 874
बाराबंकी में दो की मौत

बाराबंकी जिले में की बात करें तो यहां बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलो में जयसिंह पुरवा गांव में एक बच्चे और बुढगौरा गांव में एक शख्स की मौत हो गई. उधर कुशीनगर में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक खेत में काम करके लौट रहा था. घटना सेवरही थाने के परसा उर्फ सिरसिया गांव की है.

ये भी पढ़ें..माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर शिकंजा, कई शस्त्र लाइसेंस निरस्त

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...