पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया फिर स्थगित…
मध्य प्रदेश में होने वाली 4000 कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया पर लगा ग्रहण...
प्रदेश में 4000 कांस्टेबल के पदों पर होनी वाली भर्तियां प्रक्रिया एक बार फिर स्थगित कर दी गई. आज ही से आवेदन प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी गई है कि आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया आगामी दिनांक तक स्थगित की जाती है.
पूर्व में जारी शेड्यूल के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी निर्धारित है.
ये भी पढ़ें..प्रदेश में फिर IPS समेत 37 पुलिस अधिकारियों का तबादला
बता दें कि यह नियुक्तियां मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) (एमपीपीईबी) की ओर से निकाली गई हैं. इन पदों के लिए परीक्षा 06 मार्च 2021 से शुरू होनी है.
किस पद पर कितनी भर्तियां
4000 भर्तियों में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 07 जनवरी है और इसकी लिखित परीक्षा 06 मार्च 2021 को होगी.
इन पदों पर आवेदन के लिए यह नया शेड्यूल जारी किया गया था जो कि बोर्ड द्वारा संशोधित कर जारी की गई थी, लेकिन अब इसके आगे भी सूचना दी गई है कि अभी आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया आगामी दिनांक तक स्थगित की जाती है . इसका नोटिफिकेशन peb.mp.gov.in पर यहां दिया हुआ है.
ये था पूरा शेड्यूल
-ऑनलाईन आवेदन भरने की आरंभ तिथि: 08/01/2021
-ऑनलाईन आवेदन भरने क अंतिम तिथि : 22/01/2021
-ऑनलाईन आवेदन में संशोधन करने की आरंभ तिथि : 08/01/2021
-ऑनलाईन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि : 27/01/2021
ये भी पढ़ें..खुशखबरीः पुलिस कांस्टेबल के 7000 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की तारीख़…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)