कोहरे की मार से 400 ट्रेनें लेट,परेशान रहे यात्री

0 12

नई दिल्ली — नए साल के आगाज के साथ देश के उत्तरी भागों में ठंड और कोहरे ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. कोहरे का असर रेल और हवाई सेवा पर पड़ा है.

Related News
1 of 1,065

देशभर में करीब 400 से ज्यादा ट्रेनें तय समय से ज्यादा देर से चल रही हैं. जबकि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर 20 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और 6 उड़ानें रद्द कर दी गईं.

बता दें कि सोमवार को दिल्ली दिल्ली आने-जाने वाली लगभग सभी उड़ानें प्रभावित रहीं. करीब 453 घरेलू और 97 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई थी. वहीं हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 23 घरेलू उड़ानों को रद्द किया गया है था. सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजकर 30 मिनट के बीच कोई भी उड़ान नहीं भरी गई क्योंकि रनवे पर 100-125 मीटर आगे कुछ नहीं दिख रहा था. उड़ान के लिए विमान को 125 मीटर से अधिक दृश्यता की आवश्यकता होती है.

वहीं, सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी की सबुह तक की स्थिति की अनुसार, देशभर में 400 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से पहुंचीं. वहीं,दिल्ली से आने-जाने वाली 64 ट्रेन देर से चल रही हैं. 24 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और  21 ट्रेनें कैंसिल हुई हैं.रेलवे के अनुसार उसने फॉग पास डिवाइस (एफएसडी) लगाना शुरू कर दिया है. यह जीपीएस से संचालित होने वाला उपकरण है जो ड्राइवर को आगे आने वाले सिगनल के बारे में जानकारी दे सकता है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...