लखनऊः कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद जानकारी छिपाने और कई पार्टियों में शामिल होने की आरोपी बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ( Kanika Kapoor) ने बुधवार को लखनऊ पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें..Lucknow: फिर बढ़ी कनिका कपूर की मुश्किलें, पुलिस ने घर पर चिपकाया नोटिस
दरअसल बुधवार को दोपह पुलिस शालीमार गैलेंट स्थित कनिका कपूर ( Kanika Kapoor) की फ्लैट पर पहुंची थी. इस दौरान सरोजनी नगर थाने के विवेचक जेपी सिंह ने कनिका से 40 सवाल पूछे. कनिका ने सभी सवालों के जवाब दिए. पुलिस ने कनिका से लंदन से मुंबई और मुंबई से लखनऊ आने के हवाई जहाज के टिकट की फोटो कॉपी ली. पुलिस ने उनके पासपोर्ट और वीजा समेत अन्य जरूरी दस्तावेज की भी फोटा कॉपी ली.
पुलिस ने डेढ़ घंटे तक की पूछताछ
पुलिस कनिका से से करीब डेढ़ घंटे तक उनसे पूछताछ करती रही. इस पूछताछ के दौरान कनिका का वकील भी वहां भी मौजूद था. पुलिस ने उनसे लंदन से लखनऊ की यात्रा के दौरान मिलने-जुलने वालों के बारे में जानकारी ली.
गौरतलब है कि कनिका कपूर ( Kanika Kapoor)के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएमओ की तरफ से उनके खिलाफ सरोजनीनगर थाने में लोगों की जान को खतरा पहुंचाने की धारा में केस दर्ज कराया गया था. कनिका पीजीआई में उपचार करा रही थीं जहां स्वस्थ होने के बाद उन्हें महानगर के शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में क्वारंटीन कराया गया था.
एक दिन पहले दर्ज हुआ बयान
सोमवार को सरोजनीनगर थाना के उपनिरीक्षक जेपी सिंह ने कनिका को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दिया था. कनिका ने 30 अप्रैल को बयान दर्ज कराने की बात कही थी लेकिन पुलिस ने एक दिन पहले यानी 29 अप्रैल को ही कनिका के फ्लैट जाकर उनका बयान दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें..Bollywood को एक और बड़ी क्षति, दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन