प्रसाद की पंजीरी खाने से 40 लोग हुए बीमार, मचा हड़कंप

0 27

बहराइच– झोपडवा में एक ग्रामीण के यहां आयोजित धार्मिक आयोजन में प्रसाद की पंजीरी खाने से बच्चों , महिलाओं समेत 40 लोग बीमार हो गये। एक साथ ग्राम में बड़ी तादात में लोगों के बीमार होने से हड़कंप मच गया । 

Related News
1 of 1,456

लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी सी एच सी अधीक्षक को दी । जिसके बाद उनके नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम व एम्बुलेंस ग्राम में पहुंची सभी लोग उल्टी व दस्त से परेशान थे । अधिकतर लोगों का मौके पर इलाज करने के साथ कुछ लोगों को सी एच सी लाया गया । जहां पर उनकी हालत में सुधार होने पर परिजन देर रात सभी को लेकर घर चले गये । कैसरगंज के ग्राम पंचायत इटहुवा के मजरे झोपडवा में रहने वाले पाटनदीन के घर पर रविवार की शाम कथा का आयोजन किया गया था । उसी में  पंजीरी का प्रसाद गांव में वितरित किया गया। प्रसाद खाने के आधे घंटे के बाद ही गांव में लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते गांव के अधिकतर लोग जिन्होंने प्रसाद ग्रहण किया था। उन्हें उल्टी दस्त होने लगा। गांव में ग्रामीणों की बीमारी की जानकारी जब प्रधान को मिली तो उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी सीएमओ सहित सीएचसी कैसरगंज के अधीक्षक को दी। सूचना मिलते ही अधीक्षक डॉ सिंह ने चार एंबुलेंस व चिकित्सकों की टीम को ग्राम में भेज सभी का इलाज शुरू किया करवाया 

अधीक्षक ने बताया की फूड प्वाइजनिंग की वजह से सभी को उल्टी व दस्त होने की शिकायत थी। कुछ लोगों का मौके पर ही इलाज किया गया वही बाकी लोगों को सी एच सी में भर्ती किया गया था । जहां पर इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर  उन्हें भी देर रात घर भेज दिया गया है। एहतियात के तौर पर गांव में डॉ0 विनोद कुमार  के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक दल गांव में कैंप कर रहा है । 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...