राज्यसभा से रिटायर हो गए सचिन तेंदुलकर समेत 40 सांसद

0 10

नई दिल्ली– आज 40 सासंदों का राज्यसभा से कार्यकाल पूरा हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके लिए सदन में विदाई भाषण दिया हैं। अपना कार्यकाल पूरा करके जा रहे सांसदों को प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कहा कि

Related News
1 of 618

आप भले ही यह संसद छोड़कर अब जा रहे हैं, लेकिन इस सदन और पीएम कार्यालय के दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले हैं। विदाई भाषण में पीएम मोदी ने सांसदों कहा, ‘अगर देश के विकास के लिए कुछ सुझाव देने चाहते हैं तो मेरे पास कभी भी आ सकते हैं, मैं आपके सुझावों पर विचार करूंगा, मुझे अच्छा लगेगा’।

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर भी विदाई लेने वाले सांसदों की लिस्ट में शामिल हैं। राज्यसभा से रिटायर हुए भारत रत्न सचिन तेंदुलकर अपने 6 साल के कार्यकाल में एक बार भी अपनी स्पीच नहीं दे पाए। सचिन पिछले साल 21 दिसंबर को अपना राज्यसभा में “राइट टू प्ले” पर अपना पहला भाषण देने वाले थे। मगर हंगामें के चलते सचिन अपना भाषण नहीं दे पाए और अपनी बात नहीं रख पाए थे।मगर सचिन अपनी बात लोगों तक पहुंचा के माने थे। सचिन ने अपने फेसबुक पर अपना पूरा भाषण एक विडियो में रिकॉर्ड कर पोस्ट किया था।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...