40 बीघे गन्ने की फसल जलकर खाक, चार लाख का नुकसान

0 31

बहराइच — हरदी इलाके के पांडेपुरवा ग्राम में बीती रात अज्ञात कारणों से एक ग्रामीण के खेत मे लगी गन्ने की फसल में आग लग गयी । जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते आसपास के खेत भी चपेट में आ गये । 

Related News
1 of 1,456

आग से 40 बीघे गन्ने की फसल जलकर खाक हो गयी तहसीलदार ने राजस्वकर्मियों को मौके पर भेज नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिये हैं । हरदी के पांडेपुरवा ग्राम के रहने वाले गुदनू नाम के व्यक्ति के खेत मे लगी गन्ने की फसल में देर रात लपटें उठती दिखाई दी जबतक ग्रामीण खेत तक पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते आग की लपटें आसपास के खेतों में फैल गईं। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।

अग्निकांड में ग्रामीण  गुदनू ,  जयशंकर ,  किशन,   राधेश्याम व शिवनाथ  समेत अन्य कई किसानों की चार लाख कीमत की 40  बीघे गन्ने की फसल जल गई। पीड़ित किसानों ने किसी राहगीर की और से बीड़ी या सिगरेट का टुकड़ा फेंके जाने की आशंका जाहिर की है । तहसीलदार राजेश वर्मा ने बताया की राजस्वकर्मियों को मौके पर भेज नुकसान का आकलन कराया जा रहा है ।

(रिपोर्ट – अनुराग पाठक, बहराइच )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...