महोबा में 4 साल के बच्चे ने संभाली विधायक की कमान
महोबा — अभी तक आपने नायक फिल्म में एक दिन का मुख्यमंत्री देखा होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में रियल लाइफ में भी देखने को मिला.
जहां यहां के विधायक ने पीएम नरेंद्र मोदी के दिव्यांग प्रेम से प्रेरित होकर एक बच्चे को एक दिन का विधायक बना दिया. इतना ही नहीं अपने सुरक्षा गार्ड और पीए भी देकर अनोखा कारनामा कर दिखाया है.
दरअसल जिले के चरखारी से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी फेसबुक के माध्यम से तो कभी मीडिया में बयान देकर.इसी के चलते विधायक जी एक बार फिर ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो शायद कभी किसी ने न किया होगा. विधायक ने चार वर्षीय दिव्यांग बच्चे अरुण को एक दिन का विधायक बना दिया. इतना ही नहीं विधायक के साथ रहने बाले पर्सनल सचिव, सुरक्षा गार्ड और अपनी गाड़ी एक दिन विधायक को दे दी.
बता दें कि विधायक ब्रजभूषण जनता दरबार लगाए हुए थे. इसी बीच दिव्यांग बच्चे अरुण ने इशारे-इशारे में विधायक बनने की इच्छा जाहिर की फिर क्या था विधायक ने एक माला मंगाकर बच्चे को सबके सामने एक दिन का विधायक नियुक्त कर अपने सुरक्षा गार्ड और सचिव को एक दिन के लिए अरुण के साथ रहने को कहा और जनता दरबार में आई समस्याएं भी निपटाई
ब्रजभूषण राजपूत ने बताया कि हम चरखारी के रामनगर मुहाल गए हुए थे. जहां एक छोटे बच्चे की राजनीति की एक्टिविटी थी तो उसकी इच्छा को पूरा करने के लिए हमने उसे एक दिन का विधायक बना दिया और अपनी पूरी सुरक्षा दी. वहां पर जितने लोग थे सभी उसे विधायक जी विधायक जी कह कर बोल रहे थे.