बाबरिया गैंग के 4 शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 205

एटा –उत्तर प्रदेश की एटा पुलिस ने बाबरिया गैंग के चार शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया कर लिया. पकडे इन बदमाशों के पास से भारी मात्रा में असलाह, कारतूस, बीस लाख रुपये के जेवरात सहित 1 लाख 37 हजार रुपये नकद बरामद हुए.

Related News
1 of 795

बता दें कि इस गैंग ने बीते छह माह में एटा, कासगं, हाथरस, बदायूं, फिरोजाबाद में 100 से ज्याद घटनाओं को अंजाम दिया था.इस गैंग ने एटा के सकीट थाना क्षेत्र के नगला काजी में दस दिन पूर्व डकैती की घटना को अंजाम दिया था. लूट का विरोध करने पर महिला और उसके बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पुलिस ने इनके कब्जे से एक लाईसेंसी पिस्टल, एक डबल बैरल बंदूक, एक सिंगल बैरल बंदूक, दो तमंचे, दो दर्जन से ज्यादा कारतूस, बीस लाख रुपये के जेवरात भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस बाबरिया गैंग के सदस्यों से पूछताछ कर गैंग के सरगना राकेश बाबरिया समेत अन्य सदस्यों को तलाश रही है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...