गुजरात में आज गरजेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,करेंगे चार ताबड़तोड़ रैलियां

0 13

नई दिल्ली– गुजरात में एक बार फिर से कमल खिलाने की कोशिश में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे। पीएम मोदी आज गुजरात के धरमपुर, भावनगर, जूनागढ़ और जामनगर में लगातार चार रैलियां कर चुनाव प्रचार करेंगे। इस चारों जगहों पर पहले चरण में आगामी 9 दिसंबर को मतदान होगा।

Related News
1 of 617

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट करते हुए बताया, ‘गुजरात में चुनाव प्रचार जारी रहेगा। धरमपुर, भावनगर, जूनागढ़ और जामनगर में रैलियों को संबोधित करूंगा।’ इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को गुजरात के भरूच में चुनावी रैली को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस थी जिसने देश को जेल बना दिया। मीडिया को कुछ प्रकाशित करने से पहले इंदिरा जी से पूछना था इसलिए, शहजाद जो कह रहें है, यह असामान्य नहीं, कांग्रेस संस्कृति है। उन्होंने कहा कि सुरेंद्रनगर में पानी की कमी अब इतिहास है भाजपा नर्मदा का पानी लाई और किसानों की मदद की। उन्होंने कहा कि मेरे भगवान 125 करोड़ भारतीय हैं, जिनकी मैं सेवा कर रहा हूं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...