पुलिस की वर्दी में घुसे 4 दरिंदों ने पिता के सामने किया सगी बहनों का गैंगरेप

0 34

संभल — उत्तर प्रदेश में कानून व्यवास्था और पुलिस का इकबाल अपराधियों का पर कितना कायम है इसकी मिशाल देखने को मिली संभल जिले में.यहां पुल‍िस की ड्रेस में 4 बदमाश लूटपाट के इरादे से घर में घुसते हैं और जब घर में कुछ नहीं म‍िलता तो वह हैवान‍ियत भरा कदम उठाते हैं.

जब लूट की वारदात को अंजाम न दे पए तो बदमाश ने घर में पिता के मौजूद दोनों बेट‍ियों का अपहरण कर जंगल में ले गए और प‍िता के स‍िर पर तमंचा रख उसके सामने ही दोनों बेट‍ियों का गैंगरेप किया.वहीं मंगलवार को पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Related News
1 of 794

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जासयवाल ने मंगलवार को बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़कियों का परिवार गांव से दूर रहता है. 25 जनवरी की रात चार लोगों ने खुद को पुलिस बताकर दो सगी बहनों को मारुति कार में बैठा लिया और उनके साथ यौन उत्पीड़न किया.

दरिंदों के चंगुल से किसी तरह छूटी लड़कियों ने 100 नंबर पर कॉल किया. परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. लड़कियों का मेडिकल करया गया है और उनके बयान भी दर्ज कराए जाएंगे.फिलहाल मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...