बेखौफ चोरों ने एक ही रात में 4 घरों को बनाया निशाना, लाखों का सामान किया पार

0 48

फतेहपुर– जनपद के औंग थाना क्षेत्र के मिराई गांव में चार घरों में छत में चढ़कर आंगन के रास्ते घरों के कमरों के ताले तोड़कर अलमारी बक्सों में रखें 55500 नगदी सहित 11लाख रुपए के लगभग जेवरात चोर चोरी करने में कामयाब हो गए।

सभी को जानकारी सुबह घर के टूटे दरवाजों के ताले व घरों में बाहर से बंद दरवाजे को लेकर हो पाई। बक्से व सामान, साड़ी ,कागजात चोर पास के प्राथमिक स्कूल में फेंक गए थे। चोरी की सूचना पर थाना अध्यक्षऔंग राकेश कुमार मौर्य पुलिस फोर्स के साथ भोरपहर ही पहुंच गए थे। फिंगर एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।

पहले घर राकेश सिंह चौहान के घर में छत के रास्ते चोर दाखिल हुए। बड़ौदा में प्राइवेट जॉब करते हैं। इनकी पत्नी कर चलपुर गांव अपने मायके में थी। कमरे का ताला तोड़कर अलमारी को बक्से को तोड़ डाला। घर में राकेश सिंह की माता गायत्री देवी दूसरे कमरे पर सोई थी। इनके अनुसार एक हार सोने का, मंगलसूत्र ,टप्स ,अंगूठी पायल ,तोड़िया ,बिछिया आदि ढाई लाख रुपए का सामान चोर उठा ले गए हैं।

Related News
1 of 807

दूसरे घर आसेन्द सिंह चौहान के घर में इनकी भाभी रीता देवी पत्नी नरेंद्र सिंह दूसरे कमरे में सोई थी। यह दिल्ली में रहकर अपना व्यवसाय करते हैं। घर के दरवाजे बुजुर्ग पिता माता कल्याण सिंह सोए हुए थे। 50हजार नगदी जो बिजली के समरसेबल का बिल जमा करने के लिए रखे गए थे। रीता देवी के अनुसार सोने के एक जोड़ी टप्स,3 चैन ,एक मंगलसूत्र ,चार अंगूठी, चार हार, 3 जोड़ी पायल लगभग ₹5लाख की चोरी हुई है।

तीसरे घर मनोज सिंह के यहां इनकी माता कस्तूरी देवी बुजुर्ग घर के दूसरे कमरे पर सोई थी। मनोज सेना से सेवानिवृत्त हैं कानपुर में प्राइवेट जॉब करते हैं।
चोरों ने आंगन के रास्ते घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर अलमारी बक्सों को तोड़कर 15हजार नगदी सहित एक सोने की चैन ,अंगूठी, हार, पायल ,बिछिया ,तोड़िया आदि डेढ़ लाख का सामान चोरी कर ले गए हैं।

चौथे घर रामबहादुर सिंह व पत्नी पुष्पा देवी घर के दरवाजे पर बुजुर्ग सोए थे।।आंगन के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने दो चांदी की प्लेट, चार सुपारी चांदी की ,एक नारियल चांदी का, दो सिक्का चांदी का, चार तोड़िया चांदी की 5, हजार नगदी व एक सोने की चैन लगभग दो लाख की चोरी चोर कर ले गए हैं। घर पर राम बहादुर की बहू चांदनी लेटी हुई थी। इनका बेटा प्रीतू प्राइवेट नौकरी सूरत में करता है।चांदनी देवी ने बताया रात में बच्चे को दूध पिलाने में उठी थी छत पर एक व्यक्ति दिखाई पड़ा था । इनके मकान में स्कूल की तरफ एक साड़ी रेलिंग में बांधकर चोरों ने उतरने का नाटक किया है। जबकि दीवार फांद कर आसानी से घर पर दाखिल हुए थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...