देवी-देवता को पूजने जा रहे दूल्हे सहित 4 की दर्दनाक मौत,दुल्हन गंभीर
जालौन –यूपी के जालौन जिले में डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुहम्मदाबाद में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां देवी देवताओं की पूजा करने के लिए मारुति वैन से अपने पैतृक गांव दूल्हा-दुल्हन के साथ जा रहे परिवार के 8 लोगों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
जिसमें दूल्हा सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने राठ-उरई मार्ग पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
बताया गया कि कालपी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार के लोग अपने पैतृक गांव डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंधौली देवी देवताओं का पूजन करने के लिए मारुति वैन से जा रहे थे। जब वह ग्राम मुहम्मदाबाद के पास पहुंचे, तभी बालू भरकर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दूल्हा सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुल्हन सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
इस हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें तत्काल जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उरई सीओ संतोष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वही इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा लिया और ट्रक चालक के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।
जाम को देख पुलिस ने लोगों को समझा बुझाने का प्रयास किया, तब कहीं जाकर जाम खोला जा सका। वही घायलों का इलाज जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह घायलों की स्थिति जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे हुए हैं।
(रिपोर्ट-अनुज कौशिक,जालौन)