साल के पहले द‍िन जन्मे 3,92,078 बच्‍चे, भारत ने चीन को भी छोड़ा पीछे

अकेले केवल भारत ने पैदा हुए 67,385 बच्चे इस मामले में चीन दूसरे नंबर पर...

0 26

न्यूज डेस्क — दुनियाभर में 1 जनवरी 2020 को जन्में नवजात बच्चों का चौकाने देने वाला आंकड़ा सामने आया है.गुरुवार 1 जनवरी 2020 को 3,92,078 बच्चे पैदा हुए. यह जानकारी यूनिसेफ ने अपनी रिपोर्ट के जरिए दी है. वहीं इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत ने इस मामले में नया रिकॉर्ड बना लिया है. पहली जनवरी को दुनिया में पैदा बच्चों में से 17 प्रतिशत अकेले भारत में पैदा हुए.

Related News
1 of 1,062

भारत में 1 जनवरी, 2020 को 67,385 बच्चों का जन्म हुआ.इस मामले में भारत ने चीन को भी छोड़ दिया जहां 1 जनवरी को 2020 को 46, 299 बच्चे पैदा हुए. वहीं पाकिस्तान की बात करें तो यहां 6,787 बच्चे ही पैदा हुए.

अन्य देशों की बात करे तो नए साल के मौके पर नाइजीरिया में 26,039 बच्चे पैदा हुए.कांगो में 10,247 बच्चे तो इंडोनेशिया में 13,020 बच्चों का जन्म हुआ.जबकि इथियोपिया में 8,493 बच्चों का जन्म हुआ.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...