गणतंत्र दिवस पर UP के 368 पुलिस अफसरों व कर्मियों को मिलेगा डीजीपी का प्रशंसा चिह्न

0 41

लखनऊ–सराहनीय व उत्कृष्ट काम करने वाले उत्तर प्रदेश के 368 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजीपी का प्रशंसा चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

Related News
1 of 1,024

इनमें 27 को प्लेटिनम, 66 को गोल्ड व 275 को मिलेगा सिल्वर प्रशंसा चिह्न प्रदान किया जाएगा। डीजीपी मुख्यालय ने तीनों श्रेणियों में प्रशंसा चिह्न पाने वाले अधिकारियों व कर्मियों की सूची जारी की है। एडीजी आगरा जोन अजय आनन्द, आइजी एसटीएफ अमिताभ यश, डीआइजी चित्रकूट दीपक कुमार, डीआइजी रेडियो मुख्यालय सत्य प्रकाश, एसएसपी आगरा बबलू कुमार, एसपी अमरोहा विपिन टाडा, एसपी सीबीसीआइडी लखनऊ जय प्रकाश, एसपी बाराबंकी अरविंद चतुर्वेदी, एएसपी राजेश द्विवेदी, दिनेश कुमार सिंह, विकास चंद्र त्रिपाठी, हबीबुल हसन, सीओ राजकुमार मिश्रा, अवधेश कुमार पांडेय, सुदेश कुमार व प्रदीप कुमार मिश्रा समेत 27 पुलिसकर्मियों को डीजीपी का प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न प्रदान किया जाएगा।

एडीजी पुलिस प्रशिक्षण डॉ.संजय एम तरडे, डीआइजी बरेली रेंज राजेश कुमार पांडेय, एसपी शाहजहांपुर डॉ. एस चनप्पा, एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार पी, एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह (द्वितीय), एसपी प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह, एसपी रामपुर संतोष कुमार मिश्रा, एसपी सिद्धार्थनगर विजय ढुल, पुलिस उपायुक्त लखनऊ नगर सोमेन वर्मा, एसएसपी अयोध्या आशीष तिवारी, एसपी कानपुर देहात अनुराग वत्स, एसपी आजमगढ़ प्रो.त्रिवेणी सिंह, एसपी अंबेडकरनगर आलोक प्रियदर्शी, एसपी बागपत प्रताप गोपेन्द्र यादव, एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, महेन्द्र कुमार, अरविंद मिश्रा, अरुण कुमार सिंह (प्रथम), राघवेन्द्र कुमार द्विवेदी, राहुल श्रीवास्तव, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ विनोद सिंह सिरोही, अभय कुमार मिश्र, दुर्गा प्रसाद तिवारी, इन्द्र प्रकाश सिंह, रजनीश वर्मा, राजेश कुमार पांडेय व अजय कुमार यादव समेत 66 पुलिसकर्मियों को डीजीपी का गोल्ड प्रशंसा चिह्न प्रदान किया जाएगाऐसे ही डीजी प्रशिक्षण सुजान वीर सिंह, डीजी/एडीजी मानवाधिकार डीएल रतनम, एडीजी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड रेणुका मिश्रा, एडीजी मानवाधिकार एमके बशाल, एडीजी वूमेन पावर लाइन (1090) अंजू गुप्ता, एडीजी अपराध डॉ.केएस प्रताप कुमार, एडीजी/आइजी क्राइम अशोक कुमार सिंह, डीआइजी/एसपी सीतापुर एलआर कुमार, डीआइजी/एसपी मथुरा शलभ माथुर, एसएसपी गोरखपुर डॉ.सुनील गुप्ता, सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी भारती सिंह, एसपी कन्नौज अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, एसपी प्रशिक्षण महेन्द्र यादव, एसपी यूपी 112 शालिनी, पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर संकल्प शर्मा, एसपी गोंडा राजकरण नायर, एसपी बहराइच डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी औरैया सुनिति, एसपी अमेठी ख्याती गर्ग समेत 275 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को डीजीपी का सिल्वर प्रशंसा चिह्न प्रदान किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...